Wikipedia

खोज नतीजे

Bigg Boss 18: Vivain Dsena-Avinash Mishra ने किया लड़ाई का नाटक? पकड़ी गई चोरी Karan Veer Mehra को सबक....

Bigg Boss 18: Vivain Dsena and Avinash Mishra planned fake fight in, सलमान खान के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा की लड़ाई का  हो गया है पर्दाफाश.


सलमान खान के जानेमाने शो 'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा के झगड़े ने सबको चौंका दिया है. नॉमिनेशन के दौरान अविनाश मिश्रा ने सबके सामने विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर पर निशाना साधा था. जिसके बाद अविनाश मिश्रा करणवीर मेहरा के साथ गप्पे मारते नजर आए थे. अविनाश मिश्रा के इस व्यवहार को देखखर घर के सभी लोग काफी चौंक गए थे. इसी बीच दावा किया जा रहा है कि अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना ने जानबूझकर घरवालों के सामने लड़ाई का दिखावा किया है. असल में अविनाश मिश्रा और विवियन के बीच किसी तरह का मतभेद है ही नहीं. इस बात का सबूत खुद अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना ने ही दे दिया है. 


बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना लाइट बंद होने के बाद बात करते नजर आए. इस दौरान अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा की जमकर बुराई की. अविनाश मिश्रा ने इस दौरान विवियन डीसेना से कहा कि मैंने करणवीर मेहरा का पर्दाफाश कर दिया है. अब मैं इन सारी बातों को झगड़ों के दौरान इस्तेमाल करने वाला हूं. अब तक मैं केवल सुन रहा था अब मेरी भी जबान चलेगी.
बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार में फराह खान ने दावा किया था कि बिग बॉस 18 का गेम करणवीर मेहरा के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है. इस बात का खुलासा होते ही अविनाश मिश्रा ने करणवीर मेहरा का गेम खराब करने का प्लान बना लिया था. माना जा रहा है कि फराह खान के बयान को ध्यान में रखते हुए ही अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना ने नॉमिनेशन के दौरान झगड़ा किया और लोगों को लगने लगा कि दोनों के बीच दोस्ती खत्म हो गई है. वहीं दूसरी तरफ लड़ाई करने के बाद विवियन डीसेना अविनाश मिश्रा को जन्मदिन की बधाई तक दे चुके हैं. ऐसी ही लेटेस्ट News के लिए Akro News के साथ बने रहिए.

इसे भी पढ़े :- Vivian Dsena की पीठ में घोंपा खंजर, बिगबॉस के घर में आस्तीन का सांप निकला ये कंटेस्टेंट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ