Bigg Boss 18 Finale Week: रियलिटी शो बिग बॉस 18 में चुम दरांग और करणवीर मेहरा को एक बार फिर साथ में क्वालिटी टाइम बिताते देखा गया. दोनों रात में सबके सोने के बाद काफी क्लोज दिखे. आइए आपको फोटोज दिखाते हैं.
Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Chum Darang: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और चुम दरांग की केमिस्ट्री ने लोगों का ध्यान खींच रखा है. शो का ग्रैंड फिनाले आ गया है, लेकिन अब तक चुम ने अपने दिल की बात करण से नहीं कही है, लेकिन मीडिया राउंड में भी दोनों की बॉन्डिंग पर ढेर सारे सवाल किए गए. करणवीर और चुम दोनों ही घर में क्वालिटी टाइम बिताते हुए कई बार दिखे हैं. दोनों की फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है. अब चुम और करण की नई फोटोज सामने आई हैं, जिसमें दोनों अंधेरे में काफी करीब दिख रहे हैं. आइए आपको फोटोज दिखाते हैं.
करणवीर मेहरा और चुम दरांग ने साथ बिताया क्वालिटी टाइम
दरअसल, बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और चुम दरांग (Chum Darang) कई बार रात में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए हैं. दोनों सबके सोने के बाद एक साथ बैठते हैं और बीती रात भी ऐसा ही हुआ है. करणवीर मेहरा और चुम दरांग की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो लाइव फीड से ली गई हैं. इन फोटोज में दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं. एक फोटो में करण चुम की गोद में सोए हुए हैं. इस दौरान दोनों ने एक हाथ पकड़ा हुआ है और चुम दूसरे हाथ से करण के सहला रही हैं. दूसरी फोटो में दोनों बैड पर बैठे हुए ही हग कर रहे हैं. इन दोनों फोटो में दोनों ही परफेक्ट कपल लग रहे हैं. फैंस दोनों की इन फोटोज पर भर भरकर प्यार लुटा रहे हैं. हर किसी का मानना है कि दोनों को यूं देखकर दिन का अच्छा अंत हुआ है.
चुम कब देंगी करण को जवाब?
बता दें कि बिग बॉस 18 के मीडिया राउंड में चुम दरांग और करणवीर मेहरा से कई सवाल किए गए थे. इस दौरान एक पत्रकार ने चुम से पूछा था कि वह कब करण से अपने दिल की बात कहने वाली हैं? तब चुम ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया था. उस वक्त चुम दरांग ने सबके सामने कहा था कि वह इस सवाल का जवाब ग्रैंड फिनाले के बाद देंगी. ये जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हूटिंग करने लगे थे. बता दें कि चुम दरांग और करणवीर मेहरा को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स माना जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग करणवीर को शो का विनर बता रहे हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
0 टिप्पणियाँ