Yo Yo Honey Singh Famous Trailer: हिंदी मशहूर रैपर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में हनी सिंह की जिंदगी के अच्छे और बुरे पलों के बारे में बताया गया है ,
Yo Yo Honey Singh Famous Trailer: रैपिंग के दुनिया के किंग हनी सिंह को कौन नहीं जानता है.उनके कई गाने इंटरनेशनल लेवल पर हिट हुए हैं और आज भी हनी सिंह के गाने का जादू फैंस के बीच काफी देखने के लिए मिलता है, हनी सिंह के गाने पंजाब ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की फिल्मों में भी छाए हुए हैं. लेकिन हनी सिंह की जिंदगी से ए सफल रैपिंग का करियर जुड़ा है तो कई सारे विवाद भी जुडे़ हैं, जिस पर अब बात होती हुई नजर आएगी. हनी सिंह की जिंदगी पर डॉक्यूमेंट्री बन रही है, जिसे ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा ने बनाया है. इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो आते ही छा गया है.
- जारी हुआ यो यो हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर
हनी सिंह (Honey Singh) की डॉक्यूमेंट्री यो यो हनी सिंह फेमस (Yo Yo Honey Singh Famous) नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम होने वाली है और इसी वजह से इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस ट्रेलर में हनी सिंह के बचपन से लेकर अब तक की हर बारीक बात को बताया गया है. हनी सिंह के उस घर को दिखाया गया है, जहां वह रैपिंग की दुनिया के किंग बनने से पहले रहते थे. हनी सिंह की पुरानी क्लिप्स को जोड़ा गया है, जिससे ये डॉक्यूमेंट्री काफी ज्यादा इंट्रस्टिंग हो गई है. इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे हनी सिंह एक समय पर इंडिया के सबसे पॉपुलर स्टार बन गए थे. उनके नाम से ही गाने हिट हो रहे थे. बॉलीवुड स्टार्स तक उनके पीछे पागल थे, लेकिन फिर समय उनके करियर के ढलान का आता है, जहां वह पूरी तरह विवादों में घिर जाते हैं. ट्रेलर में उस वक्त को भी दिखाया गया है जब हनी सिंह खुद को कमरों में बंद कर लेते हैं और फिर एक बार फिर से कमबैक करके रैपिंग की दुनिया को हिला देते हैं.
- इस दिन नेटफ्लिक्स पर आएगी डॉक्यूमेंट्री
ट्रेलर में कमबैक के बाद हनी सिंह कहते दिखे हैं, 'मैं दुनिया को फिर से पागल कर दूंगा'। सोशल मीडिया पर हनी सिंह की इस डॉक्यूटमेंट्री के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस इस ट्रेलर की भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं और इसके आने का इंतजार कर रहे हैं. एक यूजर ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा, 'रोंगटे खड़े हो गए... ये है हमारा हनी सिंह... मैं सच में ट्रेलर देखते देखते रो गया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये लाइन... मैं दुनिया को पागल कर दूंगा... ये उनकी जनरेशन के लिए एक इमोशन है.' इसके अलावा भी कई तरह के कमेंट्स ट्रेलर के लिए तारीफ में आए हैं. बता दें कि हनी सिंह की लाइफ पर बनी ये डॉक्यूमेंट्री 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है. ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए Akro News के साथ बने रहिए.
इसे भी पढ़े :- Pushpa 3 Release Date Announcement | अब नहीं करना ज्यादा इंतज़ार सिर्फ 4 महीने
0 टिप्पणियाँ