Wikipedia

खोज नतीजे

अमित शाह का फोन और एकनाथ शिंदे की 'पलटी' ने राजनीतिक माहौल को गरमाया है।

 "एकनाथ शिंदे ने अचानक बदला रुख, अमित शाह के फोन कॉल के बाद मचा राजनीतिक हड़कंप।"  




मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह द्वारा एकनाथ शिंदे को किए गए फोन कॉल के बाद राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। इस बातचीत के तुरंत बाद एकनाथ शिंदे ने कुछ कदम उठाते हुए अपने रुख में बड़ा बदलाव किया ।

ग्रुह मंत्री अमित शाह एकनाथ शिंदे का फोन लगाते रहे लेकिन  एकनाथ शिंदे फोन उठाणे का नाम नहीं ले रहे है ,आप को बतादे की शिवसेना के बड़ेनेता ने  मुख्यामंत्री पद की डिमांड की है जिससे बहु बड़ा बवाल खड़ा हुआ है ,इस सबके बिच अमित शाह एकनाथ शिंदे को फ़ोन लगाने की लगतार कोशिश कर रहे है लेकिन एकंबाथ शिंदे है के फ़ोन उठाने को तैयार ही नहीं है , कही नेताओंने ने बोलै है के एकनाथ शिंदे बिना नेटवर्क वाले गाव में क्या करने पहुंचे है ,आप समझ सकते है महाराष्ट्र में  कितना बड़ा खेला करने की तैयारी में है एकनाथ शिंदे , सूत्रों से ये भी पता चला है की एकनाथ शिंदे शरद पावर की गट के नेताओंसे भी मुलाकात कर रहे है , और शरद पवार के साथ डील का भी मामला निकल कर सामने आरहा है |

२८ नवम्बर को अमित शाह के घर पर आधी रात तक मीटिंग हुयी ,३ घंटे तक मीटिंग चली लेकिन इस मीटिंग में मुख्यमंत्री पद के नाम पर कोई भी एलान नहीं हो पाया ,क्यों की एकनाथ शिंदे को इस मीटिंग में अमित शाह की तरफ से दीप्ती सिएम का ऑफर किया गया था ,लेकिन एकनाथ शिंदे इसपर तैयार नहीं हुए ,एकनाथ शिंदे ने अमित शाह से डिमांड करते हुए कहा के मुख्यमंत्री पद के बदले मुझे स्पीकर का पद चाहिए और गृह विभाग चाहिए इसी को लेकर बवाल खड़ा हुआ है , अमित शाह ने एकनाथ शिंदे को मनाया भी है सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने एकनाथ शिंदे के साथ बैठ कर अलग से बातचीत भी की है ,लेकिन फिर भी एकनाथ शिंदे मानाने के लिए  तैयार नहीं है और अपने डिमांड को लेकर अड़ गए है ,जब २८ नवम्बर को अमित शाह के घर से एकनाथ शिंदे जब बहार निकले तब उन्होंने बताया की सकारात्मक मीटिंग हुयी है और मुख्यमंत्री पद के लिए अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है ये नियनय मुंबई में होंगा |

मुंबई में मुक्यमंत्री पद का निर्णय होने वाला था और २९ नवम्बर को मीटिंग होने वाली थी इस मीटिंग को ऑर्गनाइज भी किया गया था ,लेकिन मीटिंग करने के बदले मुक्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने गाव सतारा पहुंचे है |

इसके बाद अमित शाह लगातार एकनाथ शिंदे को फ़ोन लगाने की कोशिश कर रहे है लेकिन एकनाथ शिंदे फ़ोन उठाने का नाम नहीं ले रहे है ,सूत्रों के अनुसार ये भी सामने आया है की एकनाथ शिंदे काफी नाराज है इसीबात को लेकर इसलिए वो मीटिंग में शामिल नहीं हुए ,एकनाथ शिंदे अब कुछ बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है |

शिवसेना के एक नेता ने कहा की हमारे नेता खुश नहीं है और हम भी खुश नहीं है एकनाथ शिंदे ने अपने कार्यकाल में कुछ गलत नहीं किया इसलिए अगले मुख्यमंत्री उन्हें ही बनाया चाहिए |

एकनाथ शिंदे खुद नहीं बोल रहे कुछ लेकिन उनके नेताओ के बयां निकल कर सामने आरहे है ,बयां यहातक के सामने आरहे है की जिस तरह भारतीय जनता पार्टी शिवसेना की डिमांड मानाने के लिए तैयार नहीं है ऐसे हालत देख कर एकनाथ शिंदे कोई बड़ा फैसला लेने वाले है ,एकनाथ शिंदे के तेवर देख कर देवेंद्र फडणवीस का भी पत्ता कट सकता है , खबर यहाँ तक के निकल कर आरही है की महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कोई और भी हो सकता है ,एकनाथ शिंदे की तरफ से प्रपोज़ल को ठुकराते हुए ये कहा गया है के एक ब्राह्मण मुक्यमंत्री के निचे दो मराठा नहीं चलेगा |

तो ऐसे हालातो में क्या भारतीय जनता पार्टी किसी और को मुख्यमंत्री बनाएगी सूत्रों के अनुसार देवेंद्र फडणवीस की जगह नए चेहरे की मैग हो सकती है मुख्यमंत्री पद ले लिए ,एक तरफ एकनाथ शिंदे है और दूसरी तरफ शरद पवार ने भी कमान संभाली है ,अमित शाह और शरद पावर की डायरेक्ट टक्कर हो सकती है ,दोनों ही चाणक्य मने जाते है अब ऐसे में कोण बजी मरेगा और कोण चाणक्य कहलायेगा ,महाराष्ट्र की राजनीती में क्या होंगा कोण मुख्यमंत्री बनेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा |

   "यह घटना महाराष्ट्र में नई राजनीतिक की ओर इशारा करती है।"  

अमित शाह के फोन कॉल और एकनाथ शिंदे की 'पलटी' ने महाराष्ट्र की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। आने वाले दिनों में इस घटनाक्रम के और भी रोचक मोड़ देखने को मिल सकते हैं।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ