** क्या 1000 करोड़ का आंकड़ा असली है? **
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 बानी सुपर डुपेर ब्लॉकबस्टर फिल्म ने रेलिस से पहले ही अब तक 1000 करोड़ रुपये की कमाई की है और ये अचीवमेंट सरे फिम्लो के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है ,ये भारत की सब से बड़ी फिल्म मानी जा रही है,तो आज हम इस ब्लॉग में जानेंगे अल्लू अर्जुन के पुष्पा 2 ने 4 दिन पहले 1000 करोड़ की कमाई कैसे कर ली |
** कैसे हुई इतनी बड़ी कमाई? **
सूत्रों के अनुसार पुष्पा 2 के थिएटर का राइट्स 640 करोड़ रुपये में बिका है इस फिल्म में अब तक की सब से बही डिजिटल डील में अपना नाम शामिल कराया है जिसमे Netflix ने 275 करो रूपये में राइट्स ख़रीदे है मतलब अधिकार खरीद लिये है पुष्पा 2 ने 220 करोड़ रुपये आँध्रप्रदेश ,200 करोड़ तेलंगाना ,तमिलनाडु 50 करोड़ ,कर्णाटक से 30 करोड़ ,केरल से 20 करोड़ रुपये ,और विदेशो से 140 करोड़ रूपये अब तक कमाए है वही फिल्म ने म्यूजिक राइट्स ने 65 करोड़ रुपये में बेचे है , पुष्पा 2 के सेटेलाइट राइट्स 85 करोड़ में बाइक है वही नॉन थिएटर राइट्स से फिल्म ने 425 करोड़ रूपये कमा लिए है |
** कब होंगी रेलिस पुष्पा 2 दी रूल ? **
दरअसल फिल्म इसी महीने 6 दिसम्बर 2024 को थिएटर में लगने वाली है इस फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है जी इस फिल्म के पहले पार्ट के लिए भी मशहूर थे ,फिल्म के टीज़र और पोस्टर्स ने भी फेन्स के बीच जबरदस्त माहौल पैदा किया है |
** क्या 1000 करोड़ का आंकड़ा असली है? **
फिल्म इंडस्ट्री के दग्गज मानते हैं कि यह फिल्म अपने ब्रांड वैल्यू और मार्केटिंग की वजह से इतनी बड़ी कमाई कर रही है, "Pushpa 2: The Rule" पहले ही अपने बजट का कई गुना वसूल कर चुकी है ,अब देखना यह होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा २ कितना धमाल मचती है और कैसा प्रदर्शन करती है|
0 टिप्पणियाँ