Wikipedia

खोज नतीजे

एकनाथ शिंदे ने रख दी बीजेपी के सामने 3 शर्ते - बीजेपी में बढ़ी टेंशन किस की बनेगी सरकार पेच अटका हुआ है |

एकनाथ शिंदे और भारतीय जनता पार्टी  के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर उठे विवाद पर 3 शर्तों की खबरें आ रही हैं, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति ने नया मोड़ लिया है । 




एकनाथ शिंदे ने सामने रखी ३ शर्ते

दरसल 23 तारीख के रिसल्ट आने के बाद खबरे आरही थी की 2 दिसम्बर को शपत समारोह होंगा वानखेड़े स्टडियम में जहा पर महाराट्र के बनाने वाले सीएम शपत ले लेंगे | 
लेकिन अब कहा जा रहा है रविवार की रात तक एकनाथ शिंदे वापस आ सकते है, तब आगे की बातचीत की जाएगी, कहा जा रहा है मुंबई में एक बड़ी बैठक हो सकती है , एकनाथ शिंदे ने अपने मुख्यमंत्री पद के बदले तीनो मंत्रालय मांगे है इसके वजह से भारतीय जनता पार्टी टेंशन में आचुकी है अब जबतक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के लिए शपत नहीं ली जाती तब तक नहीं बता सकते की सरकार किसकी बनेगी और अगला मुख्यमंत्री कौन होंगा | 

एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के सामने चार प्रमुख मांगें रखी है 

1. 12 मंत्री पद शिवसेना के लिए 

2. विधानसभा परिषद का सभापति पद 

3. महत्वपूर्ण मंत्रालय

बीजेपी इन मांगों पर सहमत होने या नया समाधान खोजने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक इसपर कोई फैसला नहीं कर पारहि है नहीं बनी है​ अब सब को इंतज़ार है के दोनों पक्ष आपसी सहमति से कोई समाधान निकाल पाते हैं या नहीं, इसके साथ ही विपक्ष भी इस स्थिति का लाभ उठाने की कोशिश में जुटा हुआ है।  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ