बिग बॉस 18: झगड़ते रह गए घरवाले, जीत गया ये कंटेस्टेंट; 'किंग' की कुर्सी पर इसका कब्जा
बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) में अब घरवाले दोस्ती निभाने के बजाय खुद को बचाने की सोच रहे हैं। इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां करीबी दोस्त एक-दूसरे को धोखा देते नजर आए। लेकिन इन सबके बीच एक कंटेस्टेंट ऐसा था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला और वह इस हफ्ते का 'किंग' बन गया।
क्या हुआ इस हफ्ते?
सलमान खान (Salman Khan) का यह विवादित शो अब दो महीने से ज्यादा समय से चल रहा है। पिछले तीन हफ्तों से कोई भी कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं हुआ है। हालांकि, दो वाइल्ड कार्ड एंट्री - यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज के आने के बाद अब घर में कुल 14 कंटेस्टेंट बचे हैं। हर हफ्ते रिश्ते और समीकरण बदलते दिख रहे हैं।
एक्स गर्लफ्रेंड के आने से टेंशन में अविनाश सचदेव? बिग बॉस ओटीटी पर क्या दिया जवाब देखिये
कौन-कौन हैं फोकस में?
इस बार शो में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। इसके अलावा ईशा सिंह और दिग्विजय सिंह के बीच की दुश्मनी भी नए मोड़ ले रही है। जहां एक तरफ ज्यादातर कंटेस्टेंट लड़ाई-झगड़े और प्लानिंग में लगे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इन सब से दूर रहना पसंद कर रहे हैं। इस बार 'किंग' की कुर्सी ऐसे ही एक कंटेस्टेंट को मिली।
कौन बना इस हफ्ते का 'किंग'?
जैसे-जैसे बिग बॉस 18 आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स का असली चेहरा सामने आ रहा है। इस हफ्ते करण-विवियन और शिल्पा शिरोडकर के बीच का 'मां-बेटा' वाला चैप्टर खत्म करने के लिए उन्होंने दोस्ती की परवाह किए बिना 'मधुबाला' एक्टर को नॉमिनेट कर दिया। इसके बाद घरवालों के वोट्स के हिसाब से नया 'किंग' चुना गया।
इसे भी पढ़े :- Vivain Dsena-Avinash Mishra ने किया लड़ाई का नाटक? पकड़ी गई चोरी Karan Veer Mehra को सबक....
0 टिप्पणियाँ