Wikipedia

खोज नतीजे

'ग़दर 2' फेम अनिल शर्मा के 'वनवास' ट्रेलर आया है जिस की हो रही है खूब चर्चा, सालों बाद आ रही है 'बागवान' जैसी इमोशनल फिल्म

अनिल शर्मा के प्रॉडक्शन में बने 'वनवास' का ट्रेलर रिलीज हो गया है , जिसमें एक परिवार की कहानी दिखाई गयी है। और ये परिवार है नाना पाटेकर का, जो अचानक बनारस की भीड़ में खो जाते हैं। सच ये है कि उनके अपने ही बच्चे उन्हें धोका दे देते हैं। हालांकि, नाना पाटेकर ये मानने को तैयार नहीं होते है और उनकी मदद के लिएउत्कर्ष शर्मा आगे आते हैं


'गदर 2' जैसी हिट फिल्म बना चुके डायरेक्टर अनिल शर्मा अपनी की वनवास का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में एक बार फिर 'गदर' एक्टर उत्कर्ष शर्मा लीड रोल करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें बड़े स्टार एक्टर नाना पाटेकर भी हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कॉमेंट्स भी करते नजर आ रहे हैं।

करीब 2 मिनट 46 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत नाना पाटेकर के खुशहाल परिवार से होती है। दिखाया जाता है कि कैसे नाना पाटेकर अपने परिवार की खुशियों में जुटे रहते हैं और एक दिन कुछ ऐसा होता है कि वो बनारस की भीड़ में खो जाते है ,अकेले नजर आते हैं।


 बनारस की 
में भीड़ परिवार से दूर खो गए पिता

अनिल शर्मा के प्रॉडक्शन में बनी इस फिल्म में नाना पाटेकर बुढ़ापे की चुनोतियो से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। परिवार से दूर वो बनारस की भीड़ में खो जाते हैं। वहीं उनके घर पर एक तरफ पिता के खोने का मातम मनाया जा रहा है और दूसरी तरफ इसे लोग एक बंद चैप्टर मानने को मजबूर हैं। ट्रेलर में एक सीन में दिखाया गया है नाना पाटेकर के बच्चे उनका फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार करके उसकी संपत्ति हड़पने की तैयारी करते हैं।

जानबूझकर उनके बच्चों ने उन्हें वहां छोड़ा है

इधर नाना पाटेकर को साथ मिलता है उत्कर्ष शर्मा का, जो एक छोटा-मोटा चोर और ठग है, लेकिन उसका दिल बहुत बड़ा है। वो उनकी मदद करने के लिए आगे आजाता है। उत्कर्ष शर्मा (वीरू) उन्हें समझाना चाहता है कि जानबूझकर उनके बच्चों ने उन्हें वहां छोड़ा है लेकिन नाना पाटेकर इसे स्वीकार नहीं करते। आखिरकार उत्कर्ष शर्मा (वीरू) ही उन्हें बच्चों से दोबारा से मिलाने का वादा करता है। हालांकि, ट्रेलर से साफ है कि इसके बाद की कहानी में कुछ ऐसे हरुदयस्पर्शी ट्विस्ट हैं जो लोगों को इमोशनल भी कर सकते हैं और रुला भी सकते हैं।

                                       

'काफी अरसे बाद कोई इतनी इमोशनल फिल्म बनी है'

ये ट्रेलर लोगो को काफी पसंद आरहा है और यूट्यूब के कॉमेंट बॉक्स में ही अपनी बातें कह रहे हैं। एक ने कहा है- चलो मारधाड़ और एक्शन फिल्मों की दुनिया में एक पारिवारिक की फिल्म का ट्रेलर देख कर मजा आ गया, वाह। एक ने कहा- बड़ा आनन्द आता है जब ऐसी पारिवारिक फिल्म देखने को मिलती है, कुछ वर्ष पहले इस तरह की फिल्म यानी 90s के दशक में देखने को मिलते थे। एक ने कहा- कितने अरसे बाद कोई इतनी इमोशनल फिल्म बनी है, जो की फिल्म जगत के लिए अच्छा संकेत है। एक और ने कहा- शायद अब इस समाज को ऐसी फ़िल्मों की जरूरत है। कुछ लोग तो फिल्म के ट्रेलर से उमड़े अपने इमोशंस की वजह से इसकी तुलना अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म 'बागवान' से कर रहे हैं।

 20 दिसंबर को ये फिल्म रिलीज होगी

फिल्म 'वनवास' इमोशंस में उलझे रिश्तों की पारिवारिक कहानी है, जिसमें एक परिवार के सफर को दिखाकर दर्शकों के दिलों को छूने की कोशिश की गई है। अनिल शर्मा के निर्देशन और प्रॉ़क्शन में बनी इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने खुद लिखी है। ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी। अब इंतज़ार रहे गए क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस कर धूम मचती है या नहीं 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ