Wikipedia

खोज नतीजे

नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से की शादी, तो समांथा रुथ प्रभु ने शेयर किया पोस्ट कुछ ऐसा लिखा

समांथा रुथ प्रभु का पोस्ट वायरल हो रहा है.एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला से की शादी 



एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने हैदराबाद में तेलुगू रीति-रिवाजों से बुधवार को शादी की. भव्य विवाह कार्यक्रम दूल्हे के परिवार के अन्नपूर्णा स्टूडियो में था. चैतन्य के दादा और तेलुगू सिनेमा के प्रसिद्ध कलाकार अक्कीनेनी नागेश्वर राव की प्रतिमा के अनावरण के बाद यह ऐसा पहला बड़ा कार्यक्रम था, जिसका अन्नपूर्णा स्टूडियो में आयोजन किया गया था.  इसी बीच सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आईं, जिसे देखकर फैंस ने कपल को बधाई देना शुरू कर दिया है. लेकिन समांथा रुथ प्रभु, जो कि नागा चैतन्य की एक्स वाइफ हैं. उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

समांथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो रिशेयर किया, जो कि हॉलीवुड आइकन वायओला दाविस द्वारा पोस्ट किया गया था. इसमें एक लड़की और लड़के के बीच रेसलिंग मैच का वीडियो था. शुरूआत में एक लड़का मैच के लिए कॉन्फिडेंस के साथ एंट्री करता है. लेकिन आगे जाकर प्रतियोगिता में लड़की जीत जाती है. इसके साथ कैप्शन दिया गया, "फूल की तरह नाजुक नहीं, बम की तरह नाजुक. इसी को रिशेयर करते हुए समांथा ने लिखा, लड़की की तरह लड़ो.



इस पोस्ट को शेयर करने का समय तब का है. जब एक्ट्रेस के एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी की है. 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ