बॉलिज़ूड में कई ऐसे स्टार्स हैं जो हीरो बनने से नहीं, बलकि विलन बनने से जाने जाते हैं। बॉलिवूड के कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने नेगिटिव रोल कर के लोगों का दिल जीता और उन्हें बहुत ज्यादा प्यार भी मिला। आज हम आपको बॉलिवूड के ऐसे खौफनाक विलिन की खुबसूरत बेटीयो के बारे में बताएंगे जोनहोंने ग्लैमर की दुनिया में कभी कदम नहीं रखा और तो और वो फिल्मों की दुनिया से हमेशा दूर ही रही हैं.
अमरीश पुरी की बेटी नम्रता पुरी: बात अगर बॉलिवूड के विलिन की हो तो अमरीशपुरी का नाम सबसे उपर आता है सूपर स्टार विलिन अमरीशपुरी की बेटी का नाम नम्रता पुरी है नम्रता पुरी काफी ज्यादा खूबसूरत है, उनकी खुपसूरती कई बॉलिवूड की एक्ट्रिस को भी तक्कर देती है लेकिन फिर भी उन्होंने फिल्मोकी दुनिया से हमेशा दूर ही बना कर रखी है नम्रता पुरी पेशे से सौफ्टवेर इंजिनियर और फैशन डिजाइनर हैं लेकिन फैशन डिजाइनर की तौर पर वो ज्यादा फेमिस है
रजा मुराद की बेटी आईशा मुराद: बॉलिवुड में विलन की तौर पर पहचाने जाने वाले रजा मुराद की बेटी का नाम आईशा मुराद है, आईशा मुराद की खुबसूरती का अंदाजा उनके सोशल मीडिया पर सुन्दर तस्वीरो से लगाया जा सकता है लेकिन आईशा मुराद ने भी फिल्मों से हमेशा दूरी बनाए रखी है और वो इस इंडॉस्ट्री से भी दूर है
किरन कुमार की बेटी श्रुति कुमार: किरन कुमार बॉलिवर्ड में एक जाने माने एक्टर है उन्होंने एक विलेन के तौर पर काई हिट फिल्मे भी दी है लेकिन उनकी बेटी श्रुति कुमार को लाइम लाइट की दुनिया बिलकुल भी पसंद नहीं है, श्रुति कुमार एक फैशन स्टाइलिस्ट और कंसल्टेंट है, साथ ही वो अपनी माँ के साथ मिलकर एक जूलरियल क्लोथिंग ब्रांड भी चलाती है
नसीरुदीन शाह की बेटी हिबा शाह: नसीरुदीन शाह एक ऐसा नाम है जिन्हे आज बॉलिवड में किसी पहचान की जरूरत नहीं है उनकी फिल्मों ने दर्शकों के दलों में खास जगा बनाई है लेकिन उनकी बेटी हिबा शाह भी फिल्मों से काफी ज्यादा दूर है हिबा शाह बेहत खूबबसूरत है और बॉलिवड की कई अभिनेत्रियों को टक्कर देती है, वो आए दिन सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरों को शेयर करती रहती है लेकिन बॉलिवड से वो हमेशा दूर ही रही है.
0 टिप्पणियाँ